मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. टीम फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के मामले में एक सप्ताह में दूसरी बार मुजफ्फरपुर पहुंची थी. यहां पहुंचने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम पहले नगर थाना पहुंची, जहां पुलिस को मामले से अवगत करा कर आरोपी की तलाश में जुट गई.
धोखाधड़ी मामले में पहुंची टीम: मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के क्राइम ब्रांच में फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और साजिश रचने में मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र निवासी युवक आरोपित है. उसके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज है. उसी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम एक सप्ताह में दूसरी बार यहां पहुंची है. नगर थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के आवास व अन्य जगहों पर छापेमारी की, लेकिन टीम को कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद टीम वापस लौट गई.