नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नार्दन रेंज की क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तम नगर के एक मर्डर मामले को सुलझाते हुए 24 साल से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को धर दबोचा है. आरोपी की पहचान सकेंद्र यादव उर्फ शक्की के रूप में की गई है, जो अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर सहकर्मी की हत्या करने के मामले में वांटेड था. क्राइम ब्रांच ने इससे पहले फरार आरोपी पप्पू यादव को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था. मृतक राम स्वरूप ऊर्फ मोदी यादव आरोपी पप्पू यादव के गांव का ही था.
क्राइम ब्रांच डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक पुसिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सकेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गई और आरोपी सकेंद्र को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले 24 वर्षों से फरार था. दिल्ली की एक कोर्ट ने उसको 26 मई 2000 को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पप्पू यादव, मोंटू यादव और विजय के साथ रामस्वरूप यादव उर्फ मोदी की हत्या में शामिल था. उन्होंने मृतक के शव को फैक्ट्री के भीतर एक कमरे में कच्चे प्लास्टिक की परतों के नीचे फेंक दिया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए कई शहरों में रहा. शुरुआत के 2-3 साल तक सूरत में रहा, जहां उसने एक कपड़ा मिल में काम किया. फिर वह पटना चला गया और उसने मजदूर का काम किया. बाद में पटना में एक किराना होम डिलीवरी कंपनी (आरसीएम) में नौकरी शुरू की और वह अपने परिवार के साथ पटना में बस गया.