दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगले सप्ताह जारी हो जाएगी कांग्रेस के बाकी प्रत्याशियों की सूची और घोषणा पत्र: देवेंद्र यादव - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

-दिल्ली में पार्टियों की विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी -दिल्ली कांग्रेस ने कहा, जल्द होगी बचे प्रत्याशियों की घोषणा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि जिस तरह से हमारी पहली सूची में युवा, अनुभवी, महिला एवं समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व देखने को मिला है, बाकी सूची में भी इस तरह का तालमेल देखने को मिलेगा. अगली सूची कब तक जारी होगी इस सवाल के जवाब में देवेंद्र यादव ने कहा कि अगले सप्ताह तक बाकी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.

वहीं घोषणा पत्र जारी करने को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि घोषणा पत्र की भी तैयारी चल रही है. उसको भी संभवत: अगले सप्ताह ही जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घोषित किए गए सभी 21 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई. इसमें सभी प्रत्याशियों का कांग्रेस वॉर रूम के पदाधिकारियों से परिचय कराया गया. साथ ही प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी गई.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (ETV Bharat)

व्यवस्था का विकेंद्रीकरण:इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव संबंधित सभी दस्तावेज, विधानसभा के कार्यकर्ता और नेताओं की सूची, मूल वोटर लिस्ट और अन्य जानकारी सभी 21 कांग्रेस प्रत्याशियों को देते हुए विधानसभा चुनाव की पूरी व्यवस्था का विकेंद्रीकरण किया जाएगा. इन सभी कामों के लिए पार्टी ने प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में वॉर रूम बनाया है, जो पूरी तरह से उम्मीदवारों के साथ सहयोग करने के लिए काम करेगा.

जानकारी साझा करें प्रत्याशी:देवेंद्र यादव ने कहा कि वॉर रूम हमेशा तालमेल बनाकर रखेगा. इसके लिए एक सेंट्रलाइज नंबर भी होगा. उन्होंने कहा कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए बूथ लेवल एजेंट भी मौजूद रहेंगे. सभी कांग्रेस उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक जानकारी को सोशल मीडिया, अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता और मतदाताओं के बीच भी साझा करें, ताकि कांग्रेस प्रत्याशियों के बारे में लोग चर्चा करें.

पूर्व मंत्री वॉर रूम में: चुनाव प्रबंधन संबंधी हर तरह की तैयारी जानकारी के संबंध में वरिष्ठ नेता दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ और पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे. दोनों नेता वॉर रूम, कांग्रेस प्रत्याशियों, प्रभारी, सह प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे. वहीं जतिन शर्मा चुनाव संबंधित प्रदेश के सभी प्रसाशनिक कार्यों के संबंध में हर तरह की जानकारी के लिए उपलब्ध रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details