नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि जिस तरह से हमारी पहली सूची में युवा, अनुभवी, महिला एवं समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व देखने को मिला है, बाकी सूची में भी इस तरह का तालमेल देखने को मिलेगा. अगली सूची कब तक जारी होगी इस सवाल के जवाब में देवेंद्र यादव ने कहा कि अगले सप्ताह तक बाकी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.
वहीं घोषणा पत्र जारी करने को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि घोषणा पत्र की भी तैयारी चल रही है. उसको भी संभवत: अगले सप्ताह ही जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घोषित किए गए सभी 21 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई. इसमें सभी प्रत्याशियों का कांग्रेस वॉर रूम के पदाधिकारियों से परिचय कराया गया. साथ ही प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी गई.
व्यवस्था का विकेंद्रीकरण:इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव संबंधित सभी दस्तावेज, विधानसभा के कार्यकर्ता और नेताओं की सूची, मूल वोटर लिस्ट और अन्य जानकारी सभी 21 कांग्रेस प्रत्याशियों को देते हुए विधानसभा चुनाव की पूरी व्यवस्था का विकेंद्रीकरण किया जाएगा. इन सभी कामों के लिए पार्टी ने प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में वॉर रूम बनाया है, जो पूरी तरह से उम्मीदवारों के साथ सहयोग करने के लिए काम करेगा.