नई दिल्लीः बीते शनिवार को दिल्ली के गीता कालोनी में न्याय संकल्प सम्मेलन के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को यह प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कहा है कि चयन प्रक्रिया में पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता से जीतने योग्य और साफ सुथरी छवि वाले लोकप्रिय व्यक्तियों का नाम उम्मीदवारों के नाम पर सुझाव मांगे जाएंगे.
कार्यकर्ता और आमजन कांग्रेस महासचिव और दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया को सुझाया हुआ नाम भेज सकेंगे. बता दें कि विपक्षी एकता वाले इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों शामिल हैं. दोनों पार्टियां मिलकर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि अभी तक दोनों पार्टियों के बीच लीकसभा सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. हालांकि चर्चा है कि दिल्ली में सात में से चार पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन दिल्ली में कांग्रेस ने सातों सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गीता कालोनी में शनिवार को कांग्रेस की ओर से न्याय संकल्प सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि थे. इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया. सुबह 11 बजे का कार्यक्रम था. दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. इसके बाद कई नेताओं का भाषण हुआ. आखिरी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण शुरू किया तो पब्लिक निकलने लगी. उनका भाषण खत्म होने से पहले रामलीला मैदान में कुर्सियां खाली हो गईं. इससे जाहिर है कि कांग्रेस भीड़ जुड़ाने में भी अभी सफल नहीं हो पाई है.
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2029 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. कुछ सीट पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी तो कुछ सीट पर कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर थी. अब दोनों पार्टियां मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने देने की तैयारी में हैं.