दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

न्याय यात्रा में दिल्ली के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का मंच टूटा, किसी को गंभीर चोट नहीं - CONGRESS STAGE COLLAPSED IN DELHI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुरू की गई कांग्रेस की न्याय यात्रा तिहाड़े इलाके में पहुंची थी.

दिल्ली में देवेंद्र यादव का मंच टूटा
दिल्ली में देवेंद्र यादव का मंच टूटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 5:00 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस की न्याय यात्रा वेस्ट दिल्ली के तिहाड़ इलाके में पहुंची थी, तभी हादसा हो गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए मंच बनाया गया था जिसमें देवेंद्र यादव के अलावा अमृता धवन और काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. अचानक मंच का आधा हिस्सा टूट गया और आधे हिस्से में खड़े कांग्रेस नेता नीचे गिर गए. देवेंद्र यादव भी गिरे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

चुनाव के ऐलान से पहले ही तैयारी:राजधानी में चुनाव की तारीख का भले ही ऐलान न हुआ हो लेकिन बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस सभी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और कांग्रेस की न्याय यात्रा अपने अंतिम चरण में वेस्ट दिल्ली के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुँची. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

दिल्ली में देवेंद्र यादव का मंच टूटा (ETV Bharat)

कांग्रेस का 'आप' पर भ्रष्टाचार का आरोप:यात्रा के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की वर्तमान आप सरकार पर जमकर हमला बोला और खास तौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शीश महल पर 175 करोड़ रुपए खर्च हुए, जो यह बताता है कि उन्हें दिल्ली की कितनी चिंता है.

दिल्ली में कांग्रेस का किसी के साथ गठबंधन नहीं:इतना ही नहीं देवेंद्र यादव ने यह बात साफ कर दी कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं होने वाला. कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के 175 करोड़ रुपए के शीश महल की झांकी भी निकाली गई. कांग्रेस की इस न्याय यात्रा में जिस हिसाब से लोगों की भीड़ जुटी उस भीड़ को देखकर कहीं न कहीं पार्टी को आने वाले चुनाव से काफी उम्मीदें दिख रही होगी.

बता दें कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली, ताकि वह इस न्याय यात्रा के माध्यम से दिल्ली के लोगों को कांग्रेस से जुड़ने की कोशिश कर सकें. वहीं, दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के एलान से पहले ही आम आदमी पार्टी और भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details