नई दिल्लीः कांग्रेस की न्याय यात्रा वेस्ट दिल्ली के तिहाड़ इलाके में पहुंची थी, तभी हादसा हो गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए मंच बनाया गया था जिसमें देवेंद्र यादव के अलावा अमृता धवन और काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. अचानक मंच का आधा हिस्सा टूट गया और आधे हिस्से में खड़े कांग्रेस नेता नीचे गिर गए. देवेंद्र यादव भी गिरे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
चुनाव के ऐलान से पहले ही तैयारी:राजधानी में चुनाव की तारीख का भले ही ऐलान न हुआ हो लेकिन बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस सभी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और कांग्रेस की न्याय यात्रा अपने अंतिम चरण में वेस्ट दिल्ली के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुँची. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस का 'आप' पर भ्रष्टाचार का आरोप:यात्रा के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की वर्तमान आप सरकार पर जमकर हमला बोला और खास तौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शीश महल पर 175 करोड़ रुपए खर्च हुए, जो यह बताता है कि उन्हें दिल्ली की कितनी चिंता है.