नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपए की छूट का ऐलान किया था. इसको लेकर अब दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि 2014 में केंद्र में कांग्रेस के शासन के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपए थी और सब्सिडी 827 रुपये थी.
जबकि, भाजपा के शासनकाल में 8 मार्च 2024 को 100 रुपये की सब्सिडी की घोषणा के बाद भी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए है. ये भाजपा का चुनावी स्टंट है. लवली ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं, हर जगह महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है.
दिल्ली कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- LPG सिलेंडर 100 रुपए सब्सिडी देना महिलाओं के साथ धोखा है लवली ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे घर-घर जाकर महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए अतीत में कांग्रेस सरकारों द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगी. उन्हें इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए न कि सांप्रदायिक और विनाशकारी भाजपा के उम्मीदवारों के लिए अपना कीमती वोट बर्बाद करना चाहिए.
लवली ने कहा कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए दृढ़ लड़ाई लड़ रहे हैं, और वह प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. उन्हें देशभर की महिलाओं से जानकारी मिलती रही है. बता दें, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष द्वारा आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.