नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद यूपीएससी छात्र-छात्राओं का धरना जारी है. इसी बीच धरने पर बैठे छात्र विकास की बुधवार दोपहर अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसको नज़दीकी RML अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि बीते दो दिनों से करीब 25 से 30 छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर थे. विकास भी बीते दो दिनों से भूख हड़ताल पर थे. आज उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया है. बीते 48 घंटे से धरने पर बैठे छात्र हड़ताल कर रहे थे, लेकिन किसी भी तरह की मेडिकल टीम को धरना स्थल पर नहीं भेजा गया है.
बता दें, मंगलवार को धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू की थी. वहीं, बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर धरना स्थल को खाली करवा दिया था. इस घटना के कुछ घंटे बाद छात्र दोबारा धरने पर बैठे गए. लेकिन अब भूख हड़ताल को ख़त्म कर दिया गया है.