दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा - CHHATH PUJA 2024

-छठ घाट को लेकर जोरों पर तैयारियां -आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा -72 घंटों तक मनाया जाता है छठ का पर्व

Delhi CM Atishi visits ITO ghat to review preparations for Chhath Puja
दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईटीओ घाट का दौरा किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईटीओ पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी को पूर्वांचल का विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में छठ पूजा को महत्व दिया.

आतिशी ने कहा, "आज शहर में 1000 से ज़्यादा जगहों पर छठ घाट बनाए जा रहे हैं. हमारे सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं...मैं बीजेपी से आग्रह करती हूं कि छठ पूजा पर राजनीति न करें."

दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को ITO स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को पूर्वांचल का विरोधी बताया.

पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री आतिशी ने आईटीओ पर मीडिया से बात की. आतिशी ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि छठ का त्योहार हमारे पूर्वांचली भाईयों और बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. छठी मैया के साथ पूर्वांचली भाईयों और बहनों और दिल्ली के सभी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है."

1000 से ज्यादा छठ घाट बनाए गए

दिल्ली सीएम ने यह भी कहा कि जब से दिल्ली में 10 साल से अरविंद केजरीवाल जी की और आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. तब से जो सम्मान छठ के त्योहार को दिया गया है, शायद उससे पहले नहीं दिया गया. 2014 में मात्र 60 जगहों पर छठ की पूजा होती थी. लेकिन,आज मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दिल्ली में 1000 से ज्यादा शानदार छठ घाट बनाए गए है. जिसकी तैयारी में दिल्ली सरकार का पूरा तंत्र लगा हुआ है. दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:छठ के लिए दिल्ली से 13 दिनों में 195 स्पेशल ट्रेनें, यात्री बोले- इस बार की सुविधाएं सबसे खास

दिल्ली में छठ पर रहेगा ड्राई डे

बता दें कि चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से होने जा रही है. इस पर्व का समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. दिल्ली में सात नवंबर को छठ पर्व को लेकर छुट्टी घोषित की गई है. वहीं दिल्ली में छठ के मौके पर ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दौरान शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईटीओ घाट का दौरा किया (ETV Bharat)


छठ पूजा को लेकर वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाके में छठ घाटों की तैयारी तो जोर-शोर से चल रही हैं. लेकिन कई घाटों पर सरकारी मदद नहीं मिलने से पूजा समिति के लोगों में नाराजगी है. पूजा समिति का कहना है कि रजिस्टर्ड घाट होने के बावजूद सरकारी मदद नहीं मिल रही आम आदमी पार्टी हो या फिर भाजपा के नेता सब बस फोटो खिंचवाने आते हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi: सौरभ भारद्वाज ने कहा- बांसुरी स्वराज साबित करें वे हिंदू हैं, भाजपा सांसद ने किया पलटवार

छठ घाटों की जोर व शोर से तैयारियां
सूर्यदेव की उपासना का त्योहार छठ पूजा के शुरू होने में महज दो दिन का वक्त रह गया ऐसे में वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाके में छठ घाट की तैयारियां जोर-जोर से होने लगी है राजौरी गार्डन विधानसभा के चौखन्डी इलाके में छठ घाट की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. छठ पूजा समिति के लोग छठ घाट पर लगातार हो रहे कामों की निगरानी देख रहे हैं साथ ही छठ पूजा समिति के पदाधिकारी का साफ तौर पर कहना है की स्थानीय आप पार्षद की तरफ से तो थोड़ी मदद मिल रही है लेकिन सरकार की तरफ से जितनी मदद मिलनी चाहिए वह बिल्कुल भी नहीं मिलता.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईटीओ घाट का दौरा किया (ETV Bharat)

समिति के पदाधिकारी की माने तो एक साल सरकारी मदद मिला इसके बाद से वह लगातार सरकारी मदद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन मदद नहीं मिल पा रहा इसकी वजह क्या है यह उन्हें नहीं पता. जबकि यह घाट रजिस्टर्ड घाट है और सरकार की लिस्ट में इस घाट का नाम भी है उनके अनुसार छठ घाट पर लगभग 1500 व्रती पूजा करने आते हैं काफी भीड़ होती है जाहिर है खर्च भी बहुत होता है लेकिन सरकारी मदद नहीं मिलने की वजह से पूजा समिति ही इन पैसों का इंतजाम करती है. इस बार तो व्रतियों की संख्या को देखते हुए पार्क में एक और घाट बनाने की तैयारी चल रही है वहीं आप पार्षद द्वारा छठ घाट में पानी के इंतजाम भी किया जा रहा है.

पूजा समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है की आप पार्टी हो या बीजेपी किसी की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने से वे निराश है. नेता आते हैं और फोटो खिंचवाते हैं एक का फोटो लगे तो दूसरे नाराज हो जाते हैं लेकिन जिस तरह की मदद इतने बड़े स्तर पर होने वाले पूजा के लिए सरकार की तरफ से मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईटीओ घाट का दौरा किया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:Chhath Puja 2024: छठ से पहले बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही 'कोसी' की खरीदारी

कार्तिक माह का महापर्व छठ त्योहार

दिवाली फेस्टिव सीजन के बाद सभी को छठ महापर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. छठ पूजा एक हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है. इस दिन भक्त छठी मईया और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और कठिन व्रत का पालन करते हैं. हिंदुओं के महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक माने जाने वाली छठ पूजा 4 दिनों तक चलती है. यह साल में दो बार चैत्र और कार्तिक महीने में मनाया जाता है. कार्तिक माह में आने वाले इस महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय से होगी. वहीं, इसका समापन 8 नवंबर-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. इस बाबत राजधानी के तमाम छठ घाटों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

पश्चिमी दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि वेस्ट दिल्ली के सभी घाटों पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, ताकि छठ मईया की पूजा करने वाली महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो. तिलक नगर के नजदीक मौजूद चौखंडी छठ महा पूर्वांचल समिति के छठ घाट में भी काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा इस जिले की कुछ घाट DDA के अंतर्गत आते हैं. उनकी साफ सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi: छठ पूजा पर सात नवंबर को दिल्ली में छुट्टी घोषित, CMआतिशी ने दी पूर्वांचली भाई-बहनों को खुश ख़बरी

ये भी पढ़ें:Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी

Last Updated : Nov 4, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details