नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचीं. शनिवार को एम्स में पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की.आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "भाजपा शासित केंद्र सरकार का दिल्ली में एक ही काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना. लेकिन वह इसमें पूरी तरह विफल रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है "
दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना :आतिशी ने जोर देकर कहा कि "दिल्ली में गोलीबारी, हत्या और जबरन वसूली रोजाना की घटनाएं हो गई हैं. अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. लोग अपने घरों के अंदर और बाहर दोनों जगह असुरक्षित हैं " आतिशी ने केंद्र सरकार से राजधानी में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली के लोग केंद्र सरकार को इसका जवाबदेह ठहराएंगे.
शुक्रवार देर रात हुई थी घटना :यह घटना शुक्रवार देर रात हुई. गोविंदपुरी में इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले एक परिवार के साथ एक साझा शौचालय को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें फ्लश नहीं था. युवक ने शौचालय में फ्लश न होने पर आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया, जिसके बाद हिंसक हमला हुआ.
तीनों युवकों पर रॉड और चाकूओं से हमला :भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय (20), राहुल (18) और एक नाबालिग लड़के ने कथित तौर पर तीनों युवकों पर रॉड और चाकूओं से हमला किया. सीने, सिर और चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.