नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार को सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर छह लेन का है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर से अधिक है. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से न सिर्फ लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सरकार का दावा है कि लाखों लीटर ईंधन की भी बचत होगी.
इस मौके पर सीएम आतिशी ने बताया कि फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद आसपास की दर्जन भर से अधिक कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि फ्लाईओवर के माध्यम से होकर गुजरने से हर रोज लोगों के 48000 घंटे से अधिक समय बचेगा. इतना ही नहीं, जाम के दौरान खर्च होने वाले ईंधन की भी बचत होगी. और तो और प्रदूषण भी कम होगा. जितना 65 हजार पेड़ों से प्रदूषण कम होता है, उतना ही प्रदूषण फ्लाईओवर से शुरु होने से कम होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में यह 39वें फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है. यह दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक कदम है.