नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी जारी की है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी इसे झूठ की गारंटी करार दे रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बताएं कि आज वह रोजगार देने की बात कर रहे हैं. अब तक उन्होंने दिल्ली के कितने युवाओं को रोजगार दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल यह बताएं कि वह किसानों की बात कर रहे हैं. अब तक दिल्ली के कितने किसानों को किसान का दर्जा दिया गया है.
अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी आज दिल्ली का नाम पूरे विश्व में इन्होंने खराब कर दिया. क्योंकि दिल्ली के तमाम ऐसे विभाग है, जिसमें सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. आज इसीलिए वह देश विरोधी लोगों से चंदा ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में फ्री बिजली का वादा किया है. कितने लोगों को दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है. सबसे ज्यादा महंगी बिजली दिल्ली में है. इसके अलावा उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाने का दावा किया है. 900 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात कही थी. दिल्ली में कितने मोहल्ला क्लीनिक है और आप सबको पता है कि मोहल्ला क्लीनिक में क्या होता है? फर्जी टेस्टिंग हो रही है.