नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसपर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के महीने से पता चल गया था कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. दिल्ली में पानी की किल्लत शुरू हो गई है और हम दिल्ली सरकार से पूछना चाहते हैं कि, जो समर एक्शन प्लान की बैठक मार्च में होती थी वो अभी तक क्यों नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी क्यों हो रही है. इसपर चर्चा नहीं हुई क्योंकि पूरे अप्रैल में दिल्ली सरकार राजनीतिक ड्रामेबाजी और जेल से बेल का खेल रही थी. पंजाब में आपकी सरकार है, हिमाचल में आपके गठबंधन की सरकार है. आप वहां से पानी ले सकते थे, लेकिन आप दोष हरियाणा सरकार पर लगाते हैं. वहीं दिल्ली में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए और टैंकर माफिया पानी को ब्लैक कर रहे हैं. उनपर भी नकेल नहीं कसी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने लोगों से बस खोखले वादे किए हैं.