दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जलमंत्री आतिशी दे रहीं खुद को धोखा, लोगों को नहीं चाहिए झूठ बोलने वाली सरकार: मनोज तिवारी - water crisis in delhi

Water crisis in delhi: राजधानी में पानी की चल रही समस्या पर दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सांसद मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 9:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा की तरफ से रविवार को पानी की किल्लत के विरोध में 14 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई जगह प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी ने भाग लिया. प्रदर्शन से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह संकट पहली बार नहीं आया है. दिल्ली के लोग पूरे साल नल खोलते हैं तो उसमें से दूषित पानी ही आता है. अतिशी किसको झूठ बोलना चाहती हैं. वह खुद को क्यों धोखा दे रही हैं.

उन्होंने कहा, आतिशी बताएं कि 10 साल में कौन-कौन सी पाइपलाइन बदली गयी है. दिल्ली में यह सब कामचोर लोग हैं. इनकी न तो काम करने की नियत है और न तो नीति है. उनकी नीति सिर्फ और सिर्फ खजाने को लूटने की है. इसके कारण इन लोगों को सजा भी मिल रही है, फिर भी यह बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली की जनता पानी को लेकर त्राहि-त्राहि कर रही है. मेरा कहना है कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. आपको जरूरत से ज्यादा दिया जा रहा है, लेकिन आपके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम नहीं है, क्या दस साल में पानी की पाइपलाइन्स की लीकेज ठीक हुई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

भाजपा सांसद ने कहा कि, टैंकर माफिया आज पानी बेच रहे हैं. दो-ढाई हजार रुपया लगाइए टैंकर पानी लेकर आ जाएगा. लोगों को यहां पानी की दिक्कत हो रही है, जो अपनी जेब से पैसा लगाकर पानी मंगा रहे हैं. जैसे हमने कोविड के समय में लोगों को भोजन और दवाइयां भेजी थीं, वैसे हमें पानी भी लोगों को मुहैया कराना पड़ेगा. यह अत्याचारी झूठी सरकार बैठी हुई है, जिसका मुखिया जेल के अंदर है और इस्तीफा देने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली को अब यह लोग चाहिए ही नहीं. ये सिर्फ बहाने बनाते हैं. दिल्ली को वह सरकार चाहिए जो पॉल्यूशन हटाए, पानी की समस्या खत्म करे, बुजुर्गो को पेंशन दे. हमने समीक्षा की है. लगभग 40 प्रतिशत पानी बर्बाद हो रहा है.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली के 'माननीयों' को नहीं सरकारी अस्‍पतालों पर भरोसा, प्राइवेट में इलाज कराने का हर साल बढ़ रहा खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details