नई दिल्ली: राजधानी में बिजली के बढ़ें दामों पर बवाल मचा हुआ है, अलग-अलग हिस्सों में बिजली के दामों को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. शहीदी पार्क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. यहां काफी संख्या में महिलाएं भी विरोध में शामिल हुईं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत इस प्रदर्शन में शामिल हुए. अलग-अलग जगह से अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहे हैं, गरीबों के साथ लूट की जा रही है. फ्री बिजली फ्री पानी के नाम पर भारी भरकम बिजली बिल आ रहे हैं. हमारी मांग है कि बिजली की जो दरें बढ़ाई गई हैं उसे कम किया जाए. प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता अपने घरों का बिल लेकर भी पहुंचे. जिनमें महिलाओं का कहना है कि पहले तो केजरीवाल ने फ्री बिजली का वादा किया लेकिन उसके बाद बिजली की दरें बढ़ा दी और लोगों को गलत बिल भी आ रहे हैं.