नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पीआरवी में तैनात एक सिपाही की चार युवकों ने पिटाई कर दी. मामला थाना सेक्टर-24 का है. सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. सिपाही को मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही को पीटने वालों में दूसरे जनपद के सांसद का ड्राइवर भी है. हालांकि, पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सिपाही पीआरवी वाहन पर तैनात हैं. वह ड्यूटी समाप्त कर गिझौड की ओर जा रहा था. इस दौरान चार लोगों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी थी. उन्होंने चारों से गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करने के लिए कहा. इस पर बहस होने लगी. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि चारों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह सिपाही को छुड़ाया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
सूचना पाकर थाना सेक्टर-24 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस विकास को लेकर अस्पताल गई. वहां मेडिकल और प्राथमिक इलाज कराया गया. इसके बाद उसको घर छोड़ दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित की. सीसीटीवी फुटेज की जांच और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद चार आरोपियों शिव कुमार, दीपक, शिवम और अनूप को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, बाइक को बीच रास्ते से हटाने पर विवाद शुरू हुआ था. इसी बीच चारों आरोपियों ने सिपाही विकास की पिटाई कर दी. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल लूटने का विरोध किया तो रिक्शा चालक की चाकू मारकर कर दी हत्या, एक हफ्ते में 6 मर्डर...
ये भी पढ़ें: IP यूनिवर्सिटी की हॉस्टल बिल्डिंग से कूदकर MBA स्टूडेंट ने दी जान