दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी - DELHI BJP PARIVARTAN YATRA

-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे से गदगद दिल्ली बीजेपी. -बीजेपी ने दिल्ली में परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में मिली सफलता से उत्साहित दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 2024 की शुरुआत में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश बीजेपी ने एक परिवर्तन यात्रा निकालने की घोषणा की है. इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे और यह यात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.

कार्यक्रम की रूपरेखा और समिति का गठन:प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने परिवर्तन यात्रा के संचालन के लिए 9 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है. इस समिति के संयोजक दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को बनाया गया है. पार्टी की रणनीति में इस यात्रा का महत्व इसलिए है क्योंकि पिछले 27 वर्षों से बीजेपी दिल्ली की सत्ता से दूर है. 1998 में जब सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री थीं, तब पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से लगातार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का शासन रहा है.

आम आदमी पार्टी की चुनौती:दिल्ली की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी, आम आदमी पार्टी, पूर्ण बहुमत से हैट्रिक बनाने में जुटी हुई है. पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में "रेवड़ी पर चर्चा" नामक एक चुनावी अभियान की शुरुआत की है, जो 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान के लॉन्च पर, पार्टी के प्रमुख नेता आतिशी की अनुपस्थिति ने विपक्ष को हमला करने का मौका दिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि जब सत्ता में कोई दल चुनावी अभियान शुरू करता है, तो उसके मुख्यमंत्री को मंच पर उपस्थित रहना चाहिए.

कांग्रेस की न्याय यात्रा:दिल्ली विधानसभा में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने भी 8 नवंबर से न्याय यात्रा की शुरुआत की है. हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अभी तक इस यात्रा में भाग नहीं लिया है. पार्टी की यह यात्रा वर्तमान में दूसरे चरण में है और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जारी है.

बीजेपी की रणनीति और चुनाव का महत्व:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते. चुनाव का समय नजदीक आते ही बदलाव की यात्रा निश्चित रूप से बीजेपी की चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित हो सकती है. 2024 में होने वाली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है.

परिवर्तन यात्रा समिति में शामिल सदस्यों के नाम

  1. सतीश उपाध्याय - संयोजक
  2. राजीव बब्बर
  3. राजेश गोयल
  4. सरदार इकबाल सिंह
  5. जय भगवान यादव
  6. रेखा गुप्ता
  7. सत्येंद्र चौधरी
  8. किशन शर्मा
  9. कौशल मिश्रा

यह भी पढ़ें-"रेवड़ी वादा सिर्फ दिखावा...," न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने AAP पर कसा तंज

यह भी पढ़ें-दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, विजेंद्र गुप्ता ने AAP पर लगाया गंभीर आरोप

Last Updated : Nov 23, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details