नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद संजय सिंह ने खुद कहा था कि जो कुछ सीएम आवास पर हुआ है वह गलत है और पार्टी ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसके बाद वह स्वाति मालीवाल से मिले भी थे. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली भाजपा के निशाने पर हैं.
दरअसल विभव कुमार, अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की साथ में एक फोटो सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह बुधवार रात लखनऊ एयरपोर्ट की है. इसपर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट अभद्रता करने वाला बिभव कुमार, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ घूम रहा है. अब तो समझ में आ गया की किरण बेदी से लेकर रिचा पांडे तक क्यों उनकी पार्टी से अलग हुईं. एक तरफ संजय सिंह स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर रहे हैं और दूसरी तरफ संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ एयरपोर्ट पर विभव कुमार भी घूम रहे हैं, इसे क्या समझा जाए.
यह भी पढ़ें-AAP सांसद संजय सिंह ने की स्वाति मालीवाल से मुलाकात, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी