नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र जारी किया. इस आरोप पत्र को भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा गठित समिति ने तैयार किया है. आरोप पत्र समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बताया कि 40 पेज के आरोप पत्र में हमारी तरफ से भ्रष्टाचार सबसे गंभीर मुद्दा है. केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आए थे और भ्रष्टाचार के बादशाह बन गए. उनके तीन-तीन मंत्री, एक सांसद और 10 विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं.
केजरीवाल भ्रष्टाचार के बादशाह:रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जो घोषणाएं कर रहे हैं, संजीवनी योजना, स्कॉलरशिप योजना, यह सब नौटंकी है. उन्होंने पहले भी नौटंकी की थी कि फ्री वाई-फाई दूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा. वह सारे काम केजरीवाल ने किए, जो पिछले 10 साल में जिनके लिए मना किया था. यह सब बातें दिल्ली की जनता को याद दिलानी पड़ेगी. इन सभी चीजों को लेकर 40 पेज का आरोप पत्र तैयार किया गया है, जिसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और लोगों को केजरीवाल के झूठे वादों के बारे में बताएंगे. केजरीवाल के सभी भ्रष्टाचार के बारे में तथ्यों के साथ इस आरोप पत्र में जानकारी दी गई है.