नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के नेता भी अलग-अलग जगह पर केजरीवाल का पुतला जला रहे हैं. बीजेपी ने रविवार को दिल्ली के 256 मंडलों में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग करते हुए AAP के भ्रष्टाचारी शासन के खिलाफ होलिका जलाई.
दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पालिका बाजार में केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया. बीजेपी नेताओं के हाथ में पोस्टर और बैनर थे. इन पर लिखा था कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे. शराब घोटाले के मामले में ईडी की कस्टडी में केजरीवाल इस वक्त है. वहीं भाजपा लगातार केजरीवाल पर हमलावर हो रही है और केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है.
सचदेवा ने कहा है कि अगर केजरीवाल के अंदर जरा भी शर्म बची है तो नैतिकता के आधार पर आज उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अब शराब घोटाले के मामले में जाने वाले हैं और यह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. कभी नैतिकता की बात करने वाले केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तो केवल शराब घोटाले का मामला सामने आया है, लेकिन इससे भी बड़ा मामला दिल्ली जल बोर्ड घोटाले का है. इसमें अभी और आम आदमी पार्टी के नेता फंसेंगे. दिल्ली में इन लोगों ने शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, पीडब्ल्यूडी विभाग में घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला सहित तमामल घोटाले किए हैं. और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल अब ईडी की कस्टडी में है. उनका जेल जाना तय है. ऐसे में हम लोगों ने जो भ्रष्टाचार को उजागर किया था आज हमारे मुहिम रंग लाई है.