दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला, बताया पीटा हुआ गठबंधन - Delhi Election

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का फार्मूला तय हो गया. वहीं, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP मंत्री आतिशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक पीटे हुए गठबंधन से भाजपा को कोई दिक्कत नहीं.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 8:47 PM IST

AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, अब भाजपा ने इस बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल सरकार पर जोरदार निशाना साधा है.

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंत्री आतिशी के बयान को आम आदमी पार्टी का हताशा बताया. उन्होंने कहा कि एक पीटे हुए गठबंधन से भाजपा का कोई भी समर्थक नहीं घबरायेगा. आतिशी ही नहीं बल्कि पूरे आम आदमी पार्टी को इस बात की जानकारी है. सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही इस होड़ में लगे हुए हैं कि दिल्ली में कौन कितनी सीटें हार रहा है. आज दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता विश्वास खो चुके हैं. इसलिए इस गठबंधन का दिल्ली की जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता समझ चुकी है. इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्लीवासी यहां की सभी सीटें भाजपा की झोली में डालकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका अहम है. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है. आम आदमी पार्टी को इस बात का अनुमान है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी निश्चित है. इसलिए आतिशी पहले ही जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर एक झूठी सहानुभूति हासिल करने की नाकाम कोशिश कर रही है.

दिल्ली बीजेपी का AAP पर हमला:केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में लाई जा रही वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम पर दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल वाटर बिल सेटलमेंट के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं. AAP का मूल मकसद है अपने और अपनी सरकार के भ्रष्टाचार घोटालों से दिल्लीवासियों का ध्यान भटकाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details