दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति का किया गठन - DELHI ASSEMBLY POLLS 2025

-दिल्ली में भाजपा की चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू -प्रदेश संचालन चुनाव समिति की घोषणा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश संचालन चुनाव समिति की घोषणा की
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश संचालन चुनाव समिति की घोषणा की (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्लीः आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के द्वारा यह घोषणा की गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारियां:दिल्ली विधानसभा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा वीरेंद्र सचदेवा को दिया गया है. जबकि संयोजक के रूप में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा को जिम्मेदारी दी गई है. सहसंयोजक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव दुष्यंत गौतम को बनाया गया है. सहसंयोजक मनोज तिवारी बीजेपी सांसद, सहसंयोजक अरविंदर सिंह लवली, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, पूर्व सांसद हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल को दी गई है.

सहसंयोजक की जिम्मेदारी पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह, पूर्व एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, भाजपा विधायक अभय वर्मा, एनडीएमसी के सदस्य और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा पार्षद योगिता सिंह, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल,भाजपा नेता राजीव बब्बर, एनडीएमसी सदस्य सरिता तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली में राजनीतिक दलों की गतिविधियांःदिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल कूद चुके हैं. कांग्रेस पार्टी एक तरफ न्याय यात्रा निकाल रही है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पदयात्रा निकल रही है. जगह-जगह दोनों ही पार्टियों में अदला-बदली भी खूब देखी जा रही है. कांग्रेस पार्टी के नेता आप ज्वाइन करें तो आपके कुछ नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. वही ऐसा ही बीजेपी में भी देखा जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा सहित अन्य सभी पार्टियों कि गतिविधियों का आगाज होगया है. चुनाव के चलते हर पार्टी के नेता दोसरी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं. विशेष रूप से भाजाप दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही हैं जबकी आम आदमी पार्टी के नेता भाजप की केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार के साथ सौतेला सुलूक करने और वह भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details