दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल ने निकाली यात्रा - LAST DATE FOR NOMINATION

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन
नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के आखरी दिन प्रत्याशी नामांकन के लिए निकल चुके हैं. शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय गोयल नामांकन यात्रा पर निकले हैं. उनकी नामांकन रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद हैं. ढोल नगाड़े के साथ निकली नामांकन यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं, जो नाचते और झूमते नजर आ रहे हैं.

इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी और दिल्ली में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है अरविंद केजरीवाल को भगाना है. वहीं, शाहदरा विधानसभा के प्रत्याशी संजय गोयल ने कहा कि दिल्ली और शाहदरा विधानसभा में बदलाव होने जा रहा है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. दिल्ली के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं.

इसके अलावा कोंडली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका गौतम की भी नामांकन यात्रा निकल चुकी है. उनके साथ मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष विजेद्र धामा, कोंडली से निगम पार्षद मुनेश मौजूद हैं. इसके साथ ही त्रिलोकपुरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि कांत की भी नामांकन यात्रा निकल चुकी है. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं. बता दें कि नामांकन का आज आखिरी दिन है. दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल दाखिल करना है.

दिल्ली में कब वोटिंग और काउंटिंग होगी (ETV Bharat)

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details