दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जिला निर्वाचन कार्यालय में CM आतिशी के बाद अलका लांबा और सोमनाथ भारती ने भी भरा नामांकन - MISSION DELHI

Delhi Election Live Update
Delhi Election Live Update (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 11:06 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 7:42 PM IST

दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. आज आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती और कांग्रेस नेता अलका लांबा नॉमिनेशन फाइल करेंगी. वहीं सीएम आतिशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया है.

LIVE FEED

7:41 PM, 14 Jan 2025 (IST)

दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि लगभग सभी सीटों पर आज हमारी चर्चा हुई है.दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. सभी अपने क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.10 सालों से दिल्ली पर काबिज़ AAP ने भ्रष्टाचार के नए आयाम रचे हैं. आज लोग उनसे पूरी तरह अलग नज़र आते हैं.

3:55 PM, 14 Jan 2025 (IST)

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रिठाला के स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

2:47 PM, 14 Jan 2025 (IST)

अलका लंबा ने आतिशी पर साधा निशाना

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लंबा ने कहा कि कल कालकाजी विधानसभा से AAP की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जाम में फंसने के कारण नामांकन नहीं कर सकीं. जब दिल्ली की मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैफ़िक जाम के कारण अपने काम नहीं कर पा रही हैं तो आम जन को पेश आने वाली तकलीफ़ का अंदाज़ा हम लगा सकते हैं. इसीलिए आज मैंने बिना जनता को परेशान किए मेरे कुछ वकीलों के साथ बेहद साधारण ढंग से नामांकन करने का निर्णय किया है

12:29 PM, 14 Jan 2025 (IST)

CM आतिशी ने कालकाजी से भरा नामांकन

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से सीएम और आप उम्मीदवार आतिशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया

12:14 PM, 14 Jan 2025 (IST)

आप का वोट हीरे से भी अधिक कीमती: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि हम पैसे फेंककर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे. लेकिन आप का वोट हीरे से भी अधिक कीमती है. आप ऐसा न हो दें.

11:44 AM, 14 Jan 2025 (IST)

सीएम आतिशी के चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर FIR दर्ज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव प्रचार को लेकर नया विवाद सामने आया है. आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार में किया, जो चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले में पीडब्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

11:01 AM, 14 Jan 2025 (IST)

आतिशी आज कराएंगी नामांकन

दिल्ली की सीएम आतिशी को सोमवार को नामांकन दाखिल करना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं. आतिशी नामांकन दाखिल करने की दोपहर 3 बजे की टाइमिंग से चूक गईं. इसलिए वो आज नामांकन कराएंगी.

11:01 AM, 14 Jan 2025 (IST)

कांग्रेस की अलका लांबा आज दाखिल करेंगी पर्चा

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. अलका छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं और एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव जीता था लेकिन 2020 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब वह कांग्रेस की टिकट पर सीएम आतिशी के खिलाफ उतरी हैं.

11:00 AM, 14 Jan 2025 (IST)

सोमनाथ भारती आज भरेंगे पर्चा

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती आज पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली मालवीय नगर विधानसभा सीट दिल्ली के प्रमुख शहरी इलाकों में से एक मानी जाती है. जहां इस बार के विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती पर लगातार चौथी बार भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बीजेपी ने यहां से सतीश उपाध्याय और कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को चुनावी मैदान में उतारा है.

Last Updated : Jan 14, 2025, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details