नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे है. वहीं चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. AAP पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व विधायक दत्त शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही आप पार्टी के मौजदा पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है.
भजनपुरा से आप निगम पार्षद, दिल्ली जालबोर्ड की सदस्य रेखा रानी, AAP के सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से AAP नेता अतुल जैन को केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद मनोज तिवारी, सांसद कमलजीत सेहरावत ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
'AAP द्वारा कोई काम नहीं किया गया':बीजेपी का दामन थामने के बाद आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रेखा रानी ने कहा है कि आज हमने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हुने पर बहुत खुशी है, जिस तरीके से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शासन चला रहे हैं, उसी प्रकार से हम अपनी दिल्ली को भी स्वच्छ सुंदर एक बेहतरीन शहर बना पाएंगे. आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया, NDMC हो या जल बोर्ड हो, इन सब से त्रस्त होकर क्षेत्र वासियों के लिए और कामों की इच्छा के लिए आदरणीय भाजपा ज्वाइन किया.