दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, निगम पार्षद समेत कई नेता बीजेपी में शामिल - AAP LEADERS JOINS BJP

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है. आज AAP के कुछ नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे है. वहीं चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. AAP पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व विधायक दत्त शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही आप पार्टी के मौजदा पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है.

भजनपुरा से आप निगम पार्षद, दिल्ली जालबोर्ड की सदस्य रेखा रानी, AAP के सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से AAP नेता अतुल जैन को केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद मनोज तिवारी, सांसद कमलजीत सेहरावत ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका (ETV Bharat)

'AAP द्वारा कोई काम नहीं किया गया':बीजेपी का दामन थामने के बाद आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रेखा रानी ने कहा है कि आज हमने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हुने पर बहुत खुशी है, जिस तरीके से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शासन चला रहे हैं, उसी प्रकार से हम अपनी दिल्ली को भी स्वच्छ सुंदर एक बेहतरीन शहर बना पाएंगे. आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया, NDMC हो या जल बोर्ड हो, इन सब से त्रस्त होकर क्षेत्र वासियों के लिए और कामों की इच्छा के लिए आदरणीय भाजपा ज्वाइन किया.

'दिल्ली में भी विकास होगा':त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की महिला नेता शिल्पा कौर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हो रहे थे, इसी बात से नाराजगी थी, और इसलिए आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्हें खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली का भी विकास होगा.

AAP पर आरोप: शिल्पा कौर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है. नेता सुनते नहीं है, और अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और वकील अतुल जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पास 2047 तक का विजन है, और इसी विजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हम आज बीजेपी को ज्वाइन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details