दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली रैली में PM नरेंद्र मोदी ने आप सरकार को "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर कसा तंज़ - MISSION DELHI

PM मोदी की झुग्गीवासियों को सौगात
PM मोदी की झुग्गीवासियों को सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 12:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:03 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झुग्गीवासियों को फ्लैट की की चाबियां सौंपीं. पीएम ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है. इस परियोजना का मकसद दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें उचित सुख-सुविधाएं प्रदान करना है.

LIVE FEED

9:58 PM, 3 Jan 2025 (IST)

भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली सरकार को 'आपदा सरकार' कहे जाने पर कहा कि मुझे पहली बार यह लगा कि भाजपा भी चुनाव लड़ रही है. हमें ऐसा लगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई. क्योंकि आज से 5-6 पहले आम आदमी पार्टी की साइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा. प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था। इतना समय कैसे लगा ?"

4:38 PM, 3 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाले और 10 लाख के सूट पहनने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती.

2:50 PM, 3 Jan 2025 (IST)

प्रधानमंत्री ने झुग्गीवासियों को सौंपी उनके 'सपनों के घरों' की चाबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे. इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है.

2:04 PM, 3 Jan 2025 (IST)

जानिए- किसने, क्या, कहा??

प्रधानमंत्री की स्पीच की 4 बड़ी बातें

  • साल 2025 में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गति और तेज होगी.
  • यह साल बड़े परिवर्तन और विकास के नए लक्ष्य हासिल करने वाला होगा.
  • यह वर्ष देश के अंदर हर क्षेत्र के विकास के साथ-साथ दुनिया में भी भारत की छवि मजबूत करने वाला साबित होगा.
  • दिल्ली में जहां झुग्गी वहां अपना घर की परियोजना उसी इरादे की नई शुरुआत है.

लाभार्थियों से भी मिले प्रधानमंत्री मोदीःप्रधानमंत्री ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स के अंदर जाकर फ्लैट्स को देखा और लाभार्थियों से मुलाकात की.

ये पहल ऐतिहासिकः एलजी

एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ये पहल ऐतिहासिक है. उन्होंने गरीबों को स्वाभिमान से जीने का आधार दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले कालका जी में भी ऐसी ही पहल की थी. एलजी ने कहा कि अशोक विहार के अलावा दिल्ली के अनेक इलाकों में भी इस योजना का विस्तार किया जा रहा है.

गरीबों को स्वाभिमान से जीने का अवसर दियाः मनोहर लाल खट्टर
शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ना केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में गरीबों को स्वाभिमान से जीने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीबों के निवास के साथ-साथ यातायात एक बड़ी समस्या है. गरीब वर्ग के कामकाजी लोगों को अपने कार्यस्थल पर आने जाने में सुविधा हो- इसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी प्रयासरत हैं.

1:42 PM, 3 Jan 2025 (IST)

झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों को पीएम ने दी फ्लैट की चाबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट, अशोक विहार, दिल्ली में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी.

12:51 PM, 3 Jan 2025 (IST)

संजय सिंह का बीजेपी पर वोट काटने का आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि आप इसकी जांच करें कि कैसे बीजेपी जानबूझकर अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली) में उन लोगों के वोट काटने का अभियान चला रही है - जो यहां सालों से रह रहे हैं. अगर उन्हें मिल सके उनका नाम सूची से हटा दिया गया है, वे कुछ भी कर सकते हैं, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए..."

12:50 PM, 3 Jan 2025 (IST)

पीएम मोदी के संदेश के चादर लेकर जाएंगे अजमेर शरीफ

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं वह चादर लाता हूं जो पीएम मोदी ने मुझे अजमेर शरीफ दरगाह के लिए सौंपी है... हम सभी ने प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा. हम पीएम मोदी के भाईचारे और शांति के संदेश के साथ वहां जा रहे हैं." देश... कल सुबह 11 बजे हम अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाएंगे..."

Last Updated : Jan 3, 2025, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details