दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi BJP Sankalp Patra: महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे - DELHI ELECTION 2025

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 11:29 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 3:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों की तरफ जनता को अपनी तरफ करने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नामांकन भी किया जा रहा है. इसके अलावा नेताओं की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किया जा रहा है.

LIVE FEED

3:13 PM, 17 Jan 2025 (IST)

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा के जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए ऐलान किया कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होंगी. जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे. इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.

महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा

गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये

होली-दिवाली पर फ्री सिलैंडर

महिला सम्मान राशि 2500 रुपए हर महिला को दी जाएगी

गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी

2:15 PM, 17 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल पूरी तरह से हताश

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से हताश हो चुके हैं. इन्होंने दिल्ली में केवल झगड़ा किया है और केंद्र सरकार के साथ झगड़ा करने की कोशिश की है. आज दिल्ली की जनता यह कह रही है कि दिल्ली में झगड़ालू सरकार नहीं चाहिए, दिल्ली में वो सरकार चाहिए जो केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर दिल्ली में विकास कर सके.

12:35 PM, 17 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल ने दिल्ली की बसों में सभी छात्रों के लिए मुफ्त सफर का किया वादा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जो महंगी हो गई है. आम छात्र को इसमें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.मेट्रो में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की 50-50 हिस्सा है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि छात्रों को मेट्रो टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए. चुनाव के बाद दिल्ली की बसों में सभी छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा होगी. हम दिल्ली के सभी छात्रों को मेट्रो किराये में 50 प्रतिशत की छूट देंगे.

12:16 PM, 17 Jan 2025 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त बोले- हमने लोगों की सेवा की

दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा कि कस्तूरबा नगर विधानसभा के सभी लोगों को पता है कि अभिषेक दत्त को वोट करने से सीवर की, पानी की, टूटी सड़कों की, सबको साथ लेकर चलने की योजनाएं शुरू हो जाएंगी.हमने लोगों की सेवा की है.

11:38 AM, 17 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल ने छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की मांग

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की मांग की है.

11:34 AM, 17 Jan 2025 (IST)

पुरानी शराब नीति में 2,026 करोड़ रुपए का घोटाला, बीजेपी का आरोप

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि CAG रिपोर्ट से यह पता चलता है कि पुरानी शराब नीति में 2,026 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है, अब अगर मुख्यमंत्री आतिशी कह रही हैं कि हम इसे लागू करेंगे, तो इसका मतलब है कि उन्हें और पैसा, कमीशन चाहिए.यह भ्रष्टाचारी पार्टी है, वे केवल भ्रष्टाचार करना चाहते हैं

11:27 AM, 17 Jan 2025 (IST)

देवली की सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बताया कि भाजपा ने कल घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है. दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे.

10:06 AM, 17 Jan 2025 (IST)

संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 2 बजे दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी का घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2025, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details