नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच अब सीधे तौर पर जंग देखी जा रही है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे है. इसी बीच भाजपा ने आज पार्टी कैंपिंग के लिए चौथा नया सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.
बीजेपी का नया सॉन्ग जारी:दिल्ली बीजेपी का यह चौथ सॉन्ग ''दिल वालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए'' स्लोगन दिया गया है. इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर मौजूद रहे. गाना लॉन्च करने से पहले दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल के बजट में किसान मजदूर हर वर्ग युवा सभी को इस बजट में लाभ दिया गया है, हमारे पूरे चुनाव का नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में एक नई सरकार बनने जा रही है, उससे पहले एक नया सॉन्ग हम ने लॉन्च किया, जो दिनेश लाल निरहुआ ने गाया है, और मनोज तिवारी ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.
दिनेश लाल निरहुआ ने गया गाना:मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार दिल्ली वालों को भाजपा की सरकार चाहिए, और इसी को लेकर हमने एक गाना लॉन्च किया है.यह गाना दिनेश लाल निरहुआ ने गया है.यह गाने के बोल हैं और दिल्ली की जनता इस बार मन बना चुकी है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी के पिछले 10 साल के शासन से भ्रष्टाचार से जनता ऊब चुकी है, हर एक विभाग में इन्होंने घोटाला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ दिल्ली की जनता देश की जनता को राहत देने का काम करते हैं तो वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी लूटने का काम करती है.