दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने नेताओं को दी ये नसीहत - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी आज तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधे तौर पर जंग

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2025, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी ने चुनाव को लेकर पहली बड़ी बैठक की है. यह बैठक गुरुवार को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हुई. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद बैजयंत पांडा, सह चुनाव प्रभारी सांसद अतुल गर्ग, सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा, चुनाव संचालन समिती प्रमुख सांसद हर्ष मल्होत्रा एवं सह प्रमुख सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे.

भाजपा का AAP पर आरोप: दो अलग अलग बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली, और व्यवस्थाओं को बेहतर करने का मार्गदर्शन किया. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह चुनाव अवसर है, झूठ एवं भ्रष्टाचार रूपी अरविंद केजरीवाल और सच एवं विकास रूपी भाजपा के बीच चुनने का अवसर है. हमे विश्वास है कि दिल्ली वाले इस चुनाव में सच एवं विकास को चुनेंगे और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने की स्थिति में किसी के बहकावे में निर्दलीय चुनाव लड़ने की गलती न करें. न इससे पार्टी का भला होगा और न आपका भला होगा. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा.

भाजपा की नई लिस्ट: इस चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की नई लिस्ट आ सकती है. चुनाव को खास बनाने के लिए तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. आज विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

दिल्ली में भाजपा और AAP के बीच पोस्टर वार:

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सर गर्मी आज तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधे तौर पर जंग देखी जा रही है. हालांकि कांग्रेस भी इस बार पीछे नहीं है. कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है. दिल्ली में इस बार के चुनाव में खूब पोस्टर वार की जा रही है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी को लेकर अलग-अलग तरह के पोस्टर लगा रही है, जिसमें CM चेहरे का नाम पूछ रही है, तो भारतीय जनता पार्टी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

सोशल मीडिया पर भी जंग: दिल्ली भाजपा प्रदेश की तरफ से सोशल मीडिया पर कई पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि दिल्ली के विकास को मिलेगी रफ्तार जब होगी डबल इंजन की सरकार.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details