नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बाकी है. ऐसे में जनता को साधने के लिए प्रत्याशी तमाम कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं. अब अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने कि लोगों से चुनाव में वोट काटने वालों से सावधान रहने की अपील की.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "बताओ मेरे बराबर किसकी कितनी कुर्बानी है. असदुद्दीन ओवैसी की क्या कुर्बानी है? आपकी सीट को भाजपा को पहुंचाने वाला क्या आपका हमदर्द होगा? जिस नेता को पूरा हिंदुस्तान जानता हो उसे हराने के लिए यहां आए हैं, यह आपके हमदर्द होंगे? ओवैसी को आज पूरा दिन यहां हो गया. आपके वोट को जज्बात के साथ यहां बांटना चाहते हैं. 25, 27 और 30 जनवरी को यह फिर यहां आएंगे. मुझे उम्मीद थी कि मैंने आपकी आवाज उठाई है, आपकी लड़ाई लड़ी है. मेरे सामने यह अपना प्रत्याशी नहीं लड़ाएंगे. मुझे हराने के लिए यहां आए हैं.''