नई दिल्ली/गाजियाबाद:अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में मंगलवार को गाज़ियाबाद पुलिस लाइन में गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गाज़ियाबाद और दिल्ली की सीमा से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया.
बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए-
- गणेश प्रतिमा विसर्जन गंगनहर, हिंडन नदी और यमुना नदी के स्थान पर कृत्रिम तालाबों में किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ संवाद कर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा.
- दिल्ली में प्रतिमा विसर्जन के आयोजन के लिए आयोजकों से समय पर संपर्क किया जाएगा ताकि सीमा पर भीड़ और असुविधा न हो.
- घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी में विसर्जन से रोकने के प्रयास किए जाएंगे.
- पुलिस पीस कमेटी के साथ मिलकर मोहल्लों में बैठकें आयोजित कर गणेश प्रतिमाओं की सूची तैयार करेगी.
- गणेश चतुर्थी और बारावफात एक ही दिन होने के कारण जुलूसों के समय में अंतर रखा जाएगा, ताकि टकराव की स्थिति से बचा जा सके.