नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों की आबोहवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पिछले 7 दिनों में दिल्ली की हवा ज्यादा खराब हुई है. इसके चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. गुरुवार दोपहर 2 बजे तक एक्यूआई 208 रिकॉर्ड किया गया जो अब मॉडरेट (मध्यम) से पूअर (खराब) कैटेगरी में पहुंच गया है. हरियाणा के फरीदाबाद व ग्रुरुग्राम और यूपी के मुजफ्फरनगर का वायु गुणवत्ता स्तर भी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. माना जा रहा है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले कुछ दिन में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) की हवा और खराब हो सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा हर रोज जारी किए जाने वाले प्रति घंटे के रिकॉर्ड एक्यूआई की बात करें तो पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 यानी धूलकण की मात्रा ज्यादा बढ़ी है. इसकी वजह से फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होती है. वहीं, खराब हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ उठानी पड़ती है.
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार 25 अप्रैल की मध्यरात्रि का वायु गुणवत्ता स्तर 167.1 दर्ज किया गया. परेशानी की बात यह है कि हर घंटे में इसके स्तर में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. दोपहर दो बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 208 रिकॉर्ड हुआ है. सुबह 8 बजे 188 एक्यूआई दर्ज हुआ था जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती चली गई.
प्रतिघंटा वायु गुणवत्ता स्तर में बदलाव (सोर्स-CPCB)
सुबह 9 बजे | 194.5 |
सुबह 10 बजे | 198.1 |
सुबह 11 बजे | 198 |
दोपहर 12 बजे | 199.8 |
दोपहर 1 बजे | 208 |
वायु गुणवत्ता स्तर के 19 अप्रैल, 2024 के मध्यरात्रि 12 बजे के आंकड़ों की बात करें तो एक्यूआई 174.5 रिकॉर्ड किया गया था जोकि रात्रि 8 बजे तक बढ़कर 195.2 हो गया. इसी तरह से 20 अप्रैल, 2024 को भी एक्यूआई में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई जो मध्यरात्रि 12 बजे 213.3 एक्यूआई था, वह रात्रि 8 बजे 228.7 एक्यूआई दर्ज किया गया.