नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम ने एक अंतरर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह लोगों के मांग पर लग्जरी कारें चोरी करता था. अब तक वह करीब 97 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान मैदान गढ़ी निवासी 38 वर्षीय लोकेश के तौर पर हुई है. उसके पास से दो एसयूवी कार और एक स्कूटी बरामद हुई है. अभी वह कार चोरी के तीन मामलों में वांक्षित चल रहा था.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पिछले साल 29 सितंबर को महरौली इलाके में घर की पार्किंग से एक कार चोरी हुई थी. तब मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखाई पड़े. फिर तस्वीर की मदद से लोकेश की पहचान कर इग्नू मेन रोड नेबसराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन मामले भी सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ कर उसके साथी और गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है.