दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 97 मामलों में रहा है शामिल - Delhi AATS

Delhi Crime News: दिल्ली से ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाले एक शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

लग्जरी कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लग्जरी कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम ने एक अंतरर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह लोगों के मांग पर लग्जरी कारें चोरी करता था. अब तक वह करीब 97 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान मैदान गढ़ी निवासी 38 वर्षीय लोकेश के तौर पर हुई है. उसके पास से दो एसयूवी कार और एक स्कूटी बरामद हुई है. अभी वह कार चोरी के तीन मामलों में वांक्षित चल रहा था.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पिछले साल 29 सितंबर को महरौली इलाके में घर की पार्किंग से एक कार चोरी हुई थी. तब मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखाई पड़े. फिर तस्वीर की मदद से लोकेश की पहचान कर इग्नू मेन रोड नेबसराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन मामले भी सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ कर उसके साथी और गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है.

सवारी बन बैठा ऑटो में चाकू के बल पर की लूटपाट:जामिया नगर इलाके में एक ऑटो चालक से लूटपाट का मामला सामने आया है. आरोपी पहले सवारी बनकर ऑटो में बैठा. फिर चाकू के बल पर ऑटो चालक से कैश और उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गया. पीड़ित चालक के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय मोहम्मद अली अपने परिवार के साथ किराए पर संगम विहार वजीराबाद में किराए पर रहते है. मूलरूप से वह दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं.

दरअसल, 17 जनवरी की तड़के करीब 4:30 बजे जीटीबी रोड के पास खड़े थे. तभी एक सवारी आया और जामिया नगर चलने को कहा. तब 200 किराया तय हुआ. उसके बाद ऑटो जब नूर नगर जौहरी फार्म के पास पहुंचा. तभी सवारी ने फोन करने के लिए उनका मोबाइल मांगा. चालक ने अपना मोबाइल दे दिया. जब वापस मांगा तो उसने मना कर दिया. फिर चाकू के बल पर पर्स भी लूट लिया. पर्स में 3600 कैश और कागजात, एटीएम कार्ड थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details