दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली आप महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दिया ज्ञापन - Demand for action on Amit Malviya - DEMAND FOR ACTION ON AMIT MALVIYA

AAP women's wing submitted a memorandum to NCW: आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महिला आयोग को ज्ञापन सौंपा है.

आप महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दिया ज्ञापन
आप महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दिया ज्ञापन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है. इसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियां भाजपा पर हमलावर हो गई हैं. आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग से अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महिला आयोग को ज्ञापन
दिया है.

बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा महिलाओं के शोषण के आरोपों पर AAP की महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत देकर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है. AAP विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि आज हम लोग संगठन के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग आए हैं. शांतनु सिन्हा जी ने अमित मालवीय पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह महिलाओं का वह शोषण करते हैं और बड़े-बड़े पद अपने पदाधिकारियों को देते हैं.

ये भी पढ़ें: RSS सदस्य ने अमित मालवीय पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने घेरा तो भेजा कानूनी नोटिस

ये तमाम बातें शांतनु सिंह ने अपनी सोशल साइट पर लिखी हैं. उसी का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी की महिला विंग राष्ट्रीय महिला आयोग को ज्ञापन सौंपने आए हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात तो नहीं हो पाई. अंदर जाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. काफी मशक्कत करने के बाद महिला अयोग की सदस्य से मुलाकात हुई. हमने उन्हें ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. देश के किसी भी कोने में यदि किसी महिला के साथ संवेदनशील घटना होती है तो उस पर संज्ञान लेने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महिला आयोग की है. हमें उम्मीद है कि 48 घंटे के अंदर हमारे इस ज्ञापन पर राष्ट्रीय महिला आयोग संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: 'यौन शोषण' वाले पोस्ट पर RSS के शांतनु सिन्हा की सफाई, बोले: 'मालवीय को बदनाम करने का इरादा नहीं लेकिन...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details