दिल्ली के पूर्व मंत्री और शकूरबस्ती विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चलेगा केस, संजय सिंह ने बताया 'ड्रामा' - MISSION DELHI 2025
Published : Jan 15, 2025, 10:30 AM IST
|Updated : Jan 15, 2025, 5:55 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
LIVE FEED
सत्येंद्र जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया
5 फरवरी को दिल्ली की मुक्ति का दिन: बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं करोल बाग विधानसभा की देव तुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन है, टूटी सड़कों से, गंदे पानी से, प्रदूषित हवा से मुक्ति का दिन है. उस दिन कृप्या कमल के फूल का बटन दबाकर दुष्यंत गौतम को विधायक चुनें.
अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया अपना नामांकन
आप के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
झुग्गी बस्तियों के लिए बीजेपी सबसे बड़ा खतरा
दिल्ली के जंगपुरा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था, बलात्कार, चेन स्नैचिंग, गैंगवार, इन सबके पीछे भाजपा है. भाजपा यहां कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाई, अब हम उन्हें स्कूल और अस्पताल क्यों दें?. आज भाजपा दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अगर वे सत्ता में आए तो सभी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी. दिल्ली में आप की बहुमत की सरकार बनेगी.
प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
रमेश बिधूड़ी ने किया नामांकन
भाजपा विधायक उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कह, यहां कोई लड़ाई नहीं, बल्कि भारी सत्ता विरोधी लहर है. लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है. उनके नामांकन के समय 50 लोग भी नहीं थे. हम राजनीति में जनता की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चलेगा केस
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग में कथित संलिप्तता के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को यह जानकारी अपने सूत्रों के हवाले से दी है.
दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच की अनुमति दी है. इससे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले में आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव तक इनके दुनियाभर के ड्रामें चलेंगे. इसकी चिंता नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि ये लोग चुनाव तक दुनिया भर के ड्रामे करेंगे. उसकी हमें चिंता नहीं है. अभी हमारा फोकस इसी बात को लेकर है कि हम दिल्ली के लोगों का भला कैसे कर सकते हैं. उनके बीच में हमारी जो योजनाएं घोषित हुई हैं हम उनको पहुंचाने का काम करेंगे.
देवेंद्र यादव कराएंगे नामांकन
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव आज नामांकन कराएंगे. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, "कल बादली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में नामांकन पदयात्रा में पधारकर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें."
अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली से करेंगे नामांकन
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को नामांकन करेंगे. इस बारे में उन्होंने X पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.
आप नेता सत्येंद्र जैन का भी नामांकन आज
आप नेता सत्येंद्र जैन भी शकूरबस्ती से आज ही नामांकन करेंगे, जिसके बारे में उन्होंने मंगलवार को X पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी. साथ ही क्राउड फंडिंग कैंपेन की भी शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार डोनेशन देने की अपील की थी. इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने अपनी सैलरी से एक लाख रुपए दान देने ऐलान किया था. साथ ही सत्येंद्र जैन की जमकर तारीफ भी थी.