जयपुर : भाजपा की सत्ता और संगठन की रीति ओर नीति को जानने के लिए सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधिमंडल 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचा. बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय कांफ्रेंस हॉल में सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात और बातचीत की. साथ ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाओं, औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना एवं नवाचार के विषय में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सभी प्रतिनिधियों को आगामी समिट में सादर पधारने का निमंत्रण दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
स्वागत अभिनंदन : 'भाजपा को जानो' पहल के तहत गुलाबी नगरी जयपुर में पधारे सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया और राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया. प्रतिनिधिमंडल स्वागत अभिनंदन से अभिभूत नजर आया. इस दौरान राजस्थान की संस्कृति और कलाओं के बारे में उन्हें बताया. साथ ही यहां लोक कलाकारों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई, जिसमें स्वर्णिम राजस्थान की झलक देखी गई. बता दें कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल भजपा सरकार और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा.
पढ़ें.राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम