उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यक्ष के चार्ज लेते ही यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय घेरा, युवाओं ने नारेबाजी कर शिक्षक भर्ती की उठाई मांग - Teacher Recruitment UP - TEACHER RECRUITMENT UP

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो कीर्ति पांडेय के कार्यभार संभालते ही डीलएड के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रयागराज स्थित आयोग कार्यालय के बाहर छात्रों ने सालों से लंबित शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की.

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय को घेरा.
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय को घेरा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:03 PM IST

प्रयागराजःउत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने गुरुवार को प्रयागराज स्थित कार्यालय में कामकाज संभाल लिया है. प्रो. कीर्ति पांडेय के कामकाज संभालने के साथ ही सैकड़ों युवाओं ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यालय के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बेसिक स्कूलों में 97 हजार शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग उठायी.

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते युवा. (Photo Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर गोरखपुर की महिला प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. गुरुवार प्रो. कीर्ति पांडेय ने प्रयागराज स्थित आयोग के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पहुंची थी. इसी दौरान सैंकड़ों की संख्या में डीएलएड अभ्यर्थियों ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव कर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षक दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि यूपी सरकार ने 2018 में परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार पदों पर भर्ती निकली थी. इसके बाद से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में खाली पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला जाए. योगी सरकार ने भर्तियों में तेजी लाने के लिए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया और अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में जल्द से जल्द भर्तियों का विज्ञापन निकालकर बेरोजगार को नौकरी दी जाए.

डीएलएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फूलपुर की रैली में भी 60 हजार पदों को भरे जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 60 हजार नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग में खाली रिक्त 97 हजार पदों को तत्काल भरा जाना चाहिए. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं सुनी जाएगी, वह इसी तरह आंदोलन कर अपनी मांग उठाते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-69000 शिक्षक भर्ती: घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों से ओमप्रकाश राजभर बोले-CM योगी से करवाएंगे मुलाकात, शिक्षा मंत्री से भी की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details