नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली को मुंबई से जोड़ने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. उसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य पूरा करने की डेड लाइन मार्च 2024 रखी गई थी. लेकिन दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बन रहे सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कई खंड अन्य राज्यों में बनकर तैयार हो कर जनता को समर्पित किए जा चुके है.
दिल्ली के सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से फरीदाबाद के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के खंड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य मार्च 2024 तक नहीं पूरा हो पाएगा. इसके लिए अब 6 महीने और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के अंतर्गत दिल्ली को सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से जोड़ा जा रहा है.
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के सराय काले खां डीएनडी से शुरू होकर कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर होते हुए फरीदाबाद के तरफ जाएगा, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां एलिवेटेड सड़क का निर्माण इस एक्सप्रेसवे के दौरान किया जा रहा है. इसका एक लिंक कालिंदी कुंज से भी दिया जा रहा है. जिससे यह एक्सप्रेसवे नोएडा से भी एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा. साथ ही बदरपुर इलाके के मीठापुर में भी इस एक्सप्रेसवे से एक लिंक बनाया जा रहा हैं.
मीठापुर चौक पर एक लंबा फ्लाईओवर भी एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के चलने के लिए इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का भी निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेसवे आगरा कैनाल नहर के साथ-साथ बनाया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण दिल्ली में तेजी से हो रहा है यहा कालिंदी कुंज के पास एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा मीठापुर पर भी बनने वाले फ्लाइओवर का भी काम चल रहा है. पिलर खड़े हो चुके हैं उसे पर रैक डाले जा रहे हैं.