देहरादून:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दून पुलिस ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ पूरे जिले में सत्यापन अभियान चला रही है तो वहीं जिले के 51 हिस्ट्रीशीटर गायब मिले हैं. ऐसे में सभी हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखने जा रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने लापता 51 हिस्ट्रीशीटरों की तलाश के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. साथ ही आरोपियों की कुंडली खंगालने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में 303 हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके अलावा लापता 51 हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी के लिए अभियान चलाकर उनकी तलाश करने को भी कहा गया है. वहीं, ऐसे आरोपी जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं.
हिस्ट्रीशीटरों के गायब होने पर क्या बोले एसएसपी? वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस की खास नजर रहती है. ताकि, चुनाव के दौरान कोई अपराध न करें और चुनाव में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न करें. पुलिस ने 30 से 40 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया तो वो जेल में मिले, लेकिन 51 हिस्ट्रीशीटर लापता मिले हैं. इसका कारण है कि या तो पता सही न होना या फिर किसी दूसरे अपराध में जेल में हो सकते हैं.