विकासनगर: देहरादून पुलिस ने ड्रग पेडलर को अरेस्ट किया है. पेडलर के कब्जे से 172 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पेडलर इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को स्मैक सप्लाई करता था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 51 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025' के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाई जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है. पूरे जिले में चलाई जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत एक ड्रग पेडलर वाजिद को 172 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.