देहरादून: आगामी 18 से 27 अक्टूबर तक देहरादून में सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. देहरादून सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभागी, दस्तकार और हस्तकला कारीगर अपने स्टाल्स की प्रदर्शनी लगांएगे. साथ ही बड़े स्तर पर अपने उत्पादों को बेचेंगे. सरस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. मेले की तैयारियों के संबंध में जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.
देहरादून सरर मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की समिति बनाते हुए दायित्व सौंपे गए हैं. साथ ही प्रत्येक दिन गोष्ठी और कार्यशाला के लिए प्रभारी अधिकारी भी नामित किये गए हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने गठित समिति के सदस्यों को आपस में समन्वय कर मेले का सफल आयोजन करने को कहा है.
बता दें इस बार परेड ग्राउंड में नेशनल गेम्स की तैयारी के चलते सरस मेले का आयोजन नजदीक में ही मौजूद रेंजर ग्राउंड में किया जा रहा है. देहरादून जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया सरस मेला जिला प्रशासन और केंद्रीय ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. इस मेले में सभी जिलों के उत्पादों का स्टॉल लगाया जाता है. उन्होंने बताया देशभर के सभी राज्यों में भी इस सरस मेले को लेकर के निमंत्रण भेजा गया है. उनके पास कंफर्मेशन आई है कि देश के कई राज्यों से भी लोग यहां पर आने वाले हैं. उन्होंने बताया सरस मेले में दूसरे राज्य अपने ट्रेडिशनल और हैंड क्राफ्ट हैंडलूम के स्टाल्स लगाते हैं. साथ ही भारत की संस्कृति भी देहरादून सरस मेले में देखने को मिलती है.
पढे़ं-14 नवंबर से शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला, तैयारियों में जुटे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, लोगों से मांगे सुझाव