उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हैप्पी दिवाली' सुनकर बुजुर्गों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान! जब घर-घर मिठाई लेकर पहुंची दून पुलिस

देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जिले के पुलिसकर्मी एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों के घर पहुंचे और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat
घर-घर मिठाई लेकर पहुंची दून पुलिस (सोर्स- Dehradun police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

देहरादून:दीपावली के मौके पर देहरादून पुलिस अकेले रह रहे बुजुर्गों के घर पहुंची और उनका हालचाल जान सभी को दिवाली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई भी दी. देहरादून पुलिस को अपने बीच पाकर अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के भी चेहरे खिल उठे. इस दौरान कई बुजुर्गों ने पुलिस ने अपनी परेशानी भी बताई.

''दीपों के त्यौहार'' दीपावली को खुशियों और उत्साह का पर्व भी कहा जाता है, जिसे हर व्यक्ति अपने परिजनों के साथ खुशियों और पूर्ण उल्लास के साथ मनाना चाहता है, लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी है, जिनके परिजन इस अवसर पर किसी कारणवश उनके पास मौजूद या फिर साथ नहीं होते है. ऐसे सभी व्यक्तियों की पीड़ा और अकेलेपन के अहसास को समझते हुए उसे दूर करने और उनके अंदर सुरक्षा की भावना लाने के उद्देश्य से देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने एक नई पहल की है. जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में रह रहे सीनियर सिटीजन, विशेषकर ऐसे सीनियर सिटीजन जो अकेले रहते हैं, दीपावली के अवसर पर उनके घर जाकर उनका हालचाल पूछने और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुलिस के साथ होने का एहसास दिलाने के निर्देश दिए गए थे.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि दून पुलिस ने जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहे रहे करीब 2072 सीनियर सिटीजंस, जिनमें से 260 सीनियर सिटीजन जो अकेले निवास करते है, उनके घर जाकर उन्हें दीपावली के पर्व पर दून पुलिस परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी गई. साथ ही उन्हें सुख-दुख की हर घड़ी में दून पुलिस के हर पल उनके साथ होने का एहसास दिलाया गया. इस दौरान पुलिस से मिले प्यार और स्नेह के लिए सभी सीनियर सिटीजंस द्वारा पुलिस कर्मचारियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details