उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिले में 7 पशु तस्कर गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस और हथियार बरामद - मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Animal Smugglers Arrested in Dehradun देहरादून और सहसपुर में पुलिस ने 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को पुलिस ने मांस काटते हुए रंगे हाथ दबोचा था. अब आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

Animal Smugglers Arrested
पशु तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 5:13 PM IST

देहरादून: पुलिस ने देहरादून जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मांस काटने के उपकरण, प्रतिबंधित मांस और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देहरादून में प्रतिबंधित मांस कटान मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार: दरअसल, पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से मांस की ब्रिकी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मेहुंवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास एक मीट की दुकान में अवैध रूप से मांस काट रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम फुरकान अली, वसीम और शाबान हैं. इनके कब्जे से 1 लोहे का चापड़, 1 छुरी, 1 कुल्हाड़ी और 16 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

सहसपुर क्षेत्र में 4 आरोपी गिरफ्तार: वहीं, सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर में बिना लाइसेंस मांस बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने मांस काट रहे 4 आरोपियों कोसीन, असलम, आरिफ और साहिब को रामपुर गांव के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से मांस काटने में इस्तेमाल की जाने वाली 3 कुल्हाड़ी, 3 छुरी, 160 किलो प्रतिबंधित मांस और 17,770 रुपए बरामद किये गये. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 3 अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत किए गए.

"सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से मांस कटान और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही गौकशी, मांस कटान और बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे." -अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details