देहरादूनःकोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को डराने के लिए सरे आम हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को कोतवाली कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोस्त के साथ हुए मामूली विवाद में आरोपी ने दूसरे पक्ष को डराने के लिए उसकी दुकान के बाहर हवाई फायर किया था. घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था. आरोपी पर पहले से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुका है.
ये है मामला:पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर की रात कोतवाली कैंट को सूचना मिली कि अनारवाला क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने ऋषि रावत की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से अलग-अलग टीम का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई.