विकासनगर: देहरादून पुलिस ने हर्बल दवा कंपनी के नाम पर नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में दो अन्य साथी फरार चल रहे थे. जिसमें से पुलिस ने आरोपी कन्हैयाल लाल को शनिवार रात हर्बटपुर से गिरफ्तार किया. पूरे मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.
गौर है कि देहरादून के सहसपुर थाना पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स देहरादून की टीम के साथ 5 दिसंबर को लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने मामले में फैक्ट्री मालिक संजय कुमार समेत शिवकुमार और रहमान को गिरफ्तार किया था. जबकि अन्य दो साथी फरार चल रहे थे.
सहसपुर थाना पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दवा कंपनी को कच्चा माल सप्लाई करने वाले सेलाकुई निवासी कन्हैयालाल को 14 दिसंबर की रात हर्बटपुर से गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य साथी आरोपी ऋषभ जैन अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.