पौड़ी:सबदरखाल कस्बे के पास धमुंड गांव में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति की लाश कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त अनीश थापा (45) के रुप में हुई है, जो देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि अनीश थापा अपने साथ दोस्त के साथ पौड़ी घूमने आया था. अनीश थापा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.