देहरादूनःडीएम सविन बंसल ने शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर बुधवार को नगर निगम कार्यालय में कंपनी के अधिकारियों को तलब किया. शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा निस्तारण कार्यों की जानकारी लेने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी के खिलाफ 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में संबंधित कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मानकों के तहत कार्य करें और स्थानीय लोगों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए शीशमबाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण किया जाए.
बता दें कि देहरादून शहर से प्रतिदिन करीब 400 टन कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट में जाता है और शीशमबाड़ा प्लांट में कंपनी द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं होने के कारण कूड़े का पहाड़ बन गया है. जिसके कारण आसपास के लोगों को दुर्गंध के कारण बुरा हाल है. आसपास के स्थानीय लोग नगर निगम में आकर नगर आयुक्त को कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अब तक भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाया है.