देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर फर्जी वोट डालने के आरोप भी लग रहे हैं. बीजेपी देहरादून महानगर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूप में अबतक 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. अल्मोड़ा में ढाई सौ फर्जी वोटों पर भाजपा ने शिकायत की है तो वही स्लो वोटिंग से बीजेपी परेशान है.
ईटीवी भारत ने बीजेपी के कंट्रोल रूम में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और जाना कि उनके पास किस तरह की शिकायत आ रही है. इस बारे में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल से बात भी की. पुनीत मित्तल निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से निर्वाचन आयोग के लिए कोऑर्डिनेटर भी हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी टीम सुबह से ही प्रदेशभर के मतदान केंद्रों पर नजर रख रही है. बीजेपी के कॉल सेंटर में सुबह से ही कॉल आ रही हैं. अभीतक बीजेपी के पास 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें की कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम न होने के मामले सामने आए हैं. वहीं मतदान भी काफी स्लो हो रहा है, जो काफी चिंता की बात है.