धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान होशियार सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 3 की 3 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है. जिसके कारण सुख की सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए हैं कि अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
होशियार सिंह ने होशियार सिंह ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरी पूंजी है और उनकी सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा स्वयं को राजनीति का बड़ा खिलाड़ी कहने वाले सीएम को यह आभास हो गया है कि आज भी वह छात्र राजनीति के अलावा कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि 16 महीने की निक्कमी एवं अस्थिर सरकार जिन्हें हवाई बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता. प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता है कि अब हिमाचल की जनता जान गई है और बार-बार उनके झूठे वादों में नहीं फसने वाली, जिसके कारण अब सुक्खू जनता की नजरों में इतना गिर गए है कि अब वह भाजपा के नेताओं पर निराधार आरोप लगाने पर उतर आए हैं, जिनके साथ वह कुछ महीनों पहले सरकार चलाकर उनकी प्रशंसा करते थे.