उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मथुरा, सैनिकों के साथ करेंगे योग और जाएंगे बांके बिहारी मंदिर - Mathura Visit of Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम मथुरा पहुंच गए हैं. कार्यक्रम के अनुसार भारतीय सेवा के स्ट्राइक कोर वन गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सैनिकों के साथ योग करेंगे. इसके बाद वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जाएंगे. Mathura Visit of Rajnath Singh

मथुरा  पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मथुरा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:49 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मथुरा दौरा. (Video Credit-Etv Bharat)

मथुरा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार देर शाम दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच गए हैं. भारतीय सेवा के स्ट्राइक कोर वन गेस्ट हाउस में रक्षा मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. रक्षा मंत्री शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सेना के जवानों के साथ स्ट्राइक कोर वन में योग करेंगे. इसके बाद वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम हेलीकॉप्टर से आर्मी ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरे. यहां से उनका काफिला आर्मी एरिया में स्थित बसंत पार्क गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गया. फिलहाल गुरुवार का कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. इस दौरान रक्षामंत्री भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.



रक्षामंत्री 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:40 बजे बसंत गेस्ट हाउस से ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए निकलेंगे. सुबह 6:40 बजे से 7:30 बजे तक भारतीय सेवा जवानों के साथ योगा करेंगे. सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा. 11:20 बजे वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करेंगे. 11:40 बजे रक्षा मंत्री का काफिला मथुरा आर्मी ग्राउंड के लिए रवाना होगा. दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 तक बसंत गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. शाम 4:30 पर रक्षा मंत्री आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details