अयोध्याःरामनगरी में इस साल और भी भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत सोमवार 28 अक्टूबर से हो गई है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली दीपावली को भव्य और यादगार बनाने के लिए सरकार और प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगा है.
दीपोत्वस से पहले रामनगरी को इस तरह सजाया गया है, जिसे देखते ही हर कोई आकर्षित हो जाए. राम मंदिर परिसर सहित पूरा अयोध्या रंग बिरंगी लाइटों से सज गया है. जगह-जगह लाइटों से 'जय श्रीराम' के साथ भगवान राम के चित्र समेत रामायण अन्य किरदारों से दर्शाया गया है, जो अपने आप में भव्य है. इसके साथ ही राम मंदिर को रंगबिरंगी झालरों से ढक दिया गया है. इसके साथ ही लेजर शो की शुरुआत हो गई है. जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, दीपोत्सव के पहले दिन सरयू घाट पर आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
दीपोत्सव में शामिल होंगी 18 जीवंत झाकियांःअयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव भगवान राम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को चित्रित करने वाली 18 जीवंत झांकियां शामिल होंगी. 18 झांकियों में से 11 सूचना विभाग और सात को पर्यटन विभाग तैयार कर रहा है. प्रदर्शनी में भगवान राम की शिक्षा, सीता से विवाह, वनवास, भरत मिलाप, शबरी प्रसंग, अशोक वाटिका, हनुमान की लंका यात्रा, शक्ति बाण से लक्ष्मण की मूर्छा, रावण की हार और भगवान राम की विजयी वापसी जैसे महत्वपूर्ण क्षण शामिल होंगे.